#RamCharan #RamCharanFans
मेगा स्टार राम चरण का क्रेज़ वास्तव में लोगों के बीच देखने लायक है।विजयवाड़ा में जिस तरह से उनका भव्य स्वागत हुआ, वह इसका प्रमाण है। राम चरण, जो अपनी आगामी फिल्म आचार्य के निर्देशक कोराताला शिव के साथ कनकदुर्गा मंदिर के दर्शन के लिए विजयवाड़ा पहुंचे जहाँ उन्हें हजारों की तादात में प्रशंसकों ने घेर लिया।